रिपोर्टर- चन्द्रहास निषाद
गरियाबंद : छुरा विकास खंड के ग्राम रसेला के साप्ताहिक बाजार में लगातार मोबाईल चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी,अब तक पचास से भी अधिक मोबाइल चोरी होने की खबर सामने आ चुकी है यहां तक कि पत्रकार का मोबाईल चोरी हो चुका है और इस गिरोह में कुछ नाबालिक, महिलाएं एवं पुरुष शामिल हैं जो दूसरे क्षेत्रों से यहां बाजार में पहुंचकर इस चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे।
जिससे लोग परेशान होकर आज सक्रियता से बाजार में ऐसे लोगों को निगरानी कर रहे थे इसी बीच एक नाबालिक से चोरी करते तीन मोबाइल बरामद हुआ है हालांकि कुछ लोगों का और भी मोबाईल चोरी हुआ है जो नहीं मिल पाया है जैसे ही ये नाबालिक पकड़ा गया इनके अन्य सहयोगी फरार हो गए। जिसे रसेला के सरपंच एवं कोटवार के द्वारा छुरा थाने ले जाकर सौंपते हुए उनके अन्य सहयोगियों को भी पता कर इस गिरोह के द्वारा कितना मोबाईल चोरी कर कहां बेचा गया है इसकी जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है।