Sehore Borewell Rescue Update : मध्य प्रदेश के सीहोर के बड़ी मुंगावली गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ढाई साल की सृष्टि 300 फीट गहरे बोरवेल में जा गिरी। है। इस हादसे के बाद से बच्ची को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। मिली जानकारी के अनुसार बच्ची 150 फीट नीचे चली गई है।
बच्ची को बचाने के लिए बुलाई गई आर्मी
Sehore Borewell Rescue Update : बच्ची को बचाने के लिए आर्मी भी बुलाई गई है, इसके अलावा राजस्थान-दिल्ली से स्पेशलिस्ट भी बुलाए गए हैं। वहीं दिल्ली से आर्मी रोबोटिक आर्म भी मंगवाया है। रोबोटिक आर्म के जरिए बच्ची को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। सेन्सर से बच्ची की लोकेशन ट्रेस होने के बाद रोबोट एक्सपर्ट टीम ने सेना को जानकारी दी है। बता दें कि बच्ची को बोरवेल में गिरे लगभग 48 घंटे होने वाले हैं।
पथरीली जमीन आने से रोकी गई खुदाई
Sehore Borewell Rescue Update : सृष्टि को सुरक्षित बाहर लाने के लिए लगातार बचाव अभियान जारी है। पथरीली जमीन आने के कारण फिलहाल खुदाई रोक दी गई है। अब बोरवेल में हुक डालकर बच्ची को निकलने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन बच्ची गहराई में चली गई है, जिसके चलते बचाव अभियान में मुश्किलें सामने आ रही हैं।
29 फीट से 150 तक जा फंसी बच्ची
Sehore Borewell Rescue Update : मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे जब बच्ची गिरी थी तो वह 29 फीट की गहराई में फंसी थी, लेकिन बुधवार सुबह तक वह 50 फीट नीचे जा पहुंची। उसे निकालने के लिए 10 से ज्यादा जेसीबी और पोकलेन मशीनों की मदद से 5 फीट की दूरी पर समानांतर गड्ढा खोदा जा रहा था। एनडीआरएफ और एसडीईआरफ की टीम लोकल पुलिस प्रशासन के साथ रेस्क्यू में जुटी हैं। पत्थरों के कारण 28 फीट खुदाई ही हो पाई है।