Gitanjali Aiyar Death News : नहीं रही DD की मशहूर एंकर गीतांजलि अय्यर…  

Gitanjali Aiyar Death News : मीडिया जगत से एक दुखत खबर सामने आई है, जहां बुधवार (7 जून) को दूरदर्शन की मशहूर न्यूज एंकर गीतांजलि अय्यर का निधन हो गया. वह 76 साल की थीं. वे दूरदर्शन के लिए करीब तीन दशकों तक अंग्रेजी के समाचार पढ़ती रहीं. अय्यर के निधन से प्रशंसकों में शोक की लहर है. सोशल मीडिया पर अय्यर को श्रद्धांजलि देते हुए कई लोग उनके परिवार के प्रति संवेदना जता रहे हैं. केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी गीतांजलि अय्यर के निधन पर संवेदना जताई.

 

 

अनुराग ठाकुर ने जताया दुख

 

Gitanjali Aiyar Death News खेल मंत्री ने ट्वीट किया, ”दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो पर सबसे पहली और बेहतरीन अंग्रेजी समाचार एंकरों में से एक गीतांजलि अय्यर के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. एक मार्गदर्शक और अग्रणी, उन्होंने पत्रकारिता और प्रसारण उद्योगों में एक अमिट छाप छोड़ते हुए हर न्यूज रिपोर्ट में विश्वसनीयता, व्यावसायिकता और एक अलग आवाज लाई. इस कठिन समय में मेरी हार्दिक संवेदनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं. ओम शांति.”

 

 

गीतांजलि अय्यर की प्रोफाइल
Gitanjali Aiyar Death News  गीतांजलि अय्यर ने कोलकाता के लोरेटो कॉलेज से ग्रेजुएशन की थी. उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से डिप्लोमा भी किया था. वह देश की पहली अंग्रेजी न्यूज एंकरों में से एक थीं. अय्यर 1971 में दूरदर्शन से जुड़ी थीं और चैनल के साथ करियर के दौरान उन्हें चार बार सर्वश्रेष्ठ एंकर का पुरस्कार मिला था. 1989 में उन्हें उत्कृष्ट महिलाओं के सम्मान में दिया जाने वाला इंदिरा गांधी प्रियदर्शिनी पुरस्कार भी मिला था.
 
 
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here