CG Politics News : हारी हुई सीटों और टिकट वितरण को लेकर प्रदेश अध्यक्ष मरकाम का बड़ा बयान, जानिये क्या कहा….  

CG Politics News :  छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों पार्टियों की तैयारी तेज हो गई। वहीं केंद्रीय मंत्रियों के दौरे का दौर भी लगातार जारी है। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम का टिकट को लेकर बयान समाने आया है जिसमें उन्होंने कहा कि, सर्वे के बाद हाईकमान नाम तय करता है. सर्वे के टॉप 3 नामों पर हम विचार करते हैं. बाकी हमारे साथी उन्हें जीतने में लग जाएं.

 

11 सीटों पर कड़ी मेहनत- मरकाम

 

मरकाम ने आगे कहा कि, बिलासपुर संभाग के 11 सीटें पिछले चुनाव में हम हारे थे. उन्हें कैसे जीतना है, इस रणनीति के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं. अभिभावक की भूमिका होती है, जो भी संगठन और पार्टी हित में है वह निर्णय लेते हैं.

 

Congress प्रदेश President मोहन Markam का बड़ा Statement, बोले- मेरी Desire है कि फिर पूरे 71 Legislator चुनाव लड़ें- CG News

 

कांग्रेस ने आदिवासियों का सम्मान बढ़ाने का काम- मरकाम

 

बीजेपी के पुरखौती सम्मान यात्रा पर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा, 15 साल तक बीजेपी ने आदिवासियों की उपेक्षा की थी. आदिवासी गौरव की उपेक्षा की थी और जननायकों के गौरव की उपेक्षा की थी. बीजेपी निश्चित हार देखकर पुरखौती सम्मान यात्रा निकालने का प्रयास कर रही है. मरकाम ने कहा, प्रदेश सरकार ने आदिवासियों का सम्मान बढ़ाने का काम किया है. 15 साल जिनको मौका मिला वह कुछ नहीं कर पाए. केवल उनके नाम पर वोट बटोरने का काम करते हैं. यह यात्रा निकालने से कुछ नहीं होगा.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here