CG CRIME : सरकारी नौकरी के नाम पर लाखो की ठगी, 4 आरोपी गिरफ्तार…

धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी से ठगी का मामला सामने आया है. पशु चिकित्सा विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सिहावा टीआई लेखराम ठाकुर ने बताया कि प्रार्थी टिकेश्वर लहरे ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि पशु चिकित्सा विभाग बिलासपुर में सहायक ग्रेड 3 में भर्ती कराने के नाम पर ग्राम तवेरा थाना रनचिरई निवासी भूपेन्द्र चाणक्य एव तिलक यादव दुर्ग निवासी दीपक नायर उर्फ सुनील तथा अरजकुंड थाना अबागढ़ निवासी मनोज रामटेके ने करीब 01 वर्ष होने जा रहा है।
5.80,000/- रूपये लिये थे जो न ही नौकरी लगाये और न ही पैसा वापस वापस कर रहे है। उक्त लोगों ने नौकरी लगाने का झांसा देकर 5,80,000 रू० का ठगी किये है कि रिपोर्ट पर अपराध कमांक 86 / 2023 धारा 420, 34 भादवि० कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा अपराध की परिस्थिति को देखते हुये त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश दिये थे।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर साहू के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नगरी मयक रणसिंह के नेतृत्व में सिहावा पुलिस द्वारा टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही की गई है।
गिरफ्तार आरोपी
01 भूपेन्द्र चाणक्य पिता बिसाहू चाणक्य उम्र 40 वर्ष सा० तवेरा थाना रनचिराई जिला बालोद,
02 तिलक यादव पिता अश्वनी यादव उम्र 34 वर्ष सा० तवेरा थाना रनचिरई जिला बालोद हाल पदमनाभपुर दुर्ग
03. मनोज रामटेके पिता संतराम उम्र 33 वर्ष साठ अरजकुंड थाना अम्बागढ़ चौकी जिला मानपुर मोहला (छ०ग०)
04. दीपक नायर पिता पी०पी० देवसन नायर उम्र 39 वर्ष सा० शंकरनगर मुक्तिधाम हरनाबांधा दुर्ग जिला दुर्ग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here