भिलाई : चिटफंड कंपनियों पर लगातार कार्रवाई कर रही दुर्ग पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है, सुपेला थाना पुलिस टीम ने दो बड़े चिटफंड कंपनी के एक डायरेक्टर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है, जिसका नाम इदरीश अहमद उम्र 44 वर्ष बताया जा रहा है, जो कि भिलाई-3 आज़ाद चौक का रहने वाला है, इसने लोगों को कम से कम समय में जमा रकम पर अधिक से अधिक ब्याज देने का वादा कर करोड़ों रुपये ऐंठ लिये थे, आरोपी डायरेक्टर के द्वारा चिटफंड कंपनी का नाम अर्थतत्व क्रेडिट सोसायटी और संस्कारधानी इन्फ्रा हाउसिंग लिमिटेड रखा गया था, कई वर्षों से फरार चल रहे इदरीश अहमद को मुखबिर की सूचना पर सुपेला पुलिस द्वारा बिलासपुर से गिरफ्तार किया गया है.