रिपोर्टर- चन्द्रहास निषाद
गरियाबंद: जिले के अंतिम छोर में बसे देवभोग के झाखरपारा में जिलास्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन हुआ। इस शिविर में जिला व ब्लाक स्तर के सभी अधिकारी मौजूद रहे, जनप्रतिनिधि कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय नेता जनक ध्रुव और जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर सहित देवभोग जनपद उपाध्यक्ष सुखचद बेसरा असलम मेमन अमित अवस्थी दर्शन सोनी महेश्वर बघेल और धनसिंग मरकाम सूरज शर्मा उपस्थित थे। बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे सभी विभाग को मिलाकर कुल 242 आवेदन प्राप्त हुये जिसमें 235 मांग के और 9 आवेदन राजस्व पंचायत और जलसंसाधन विभाग के शिकायत थे। प्राप्त आवेदनो मे से अधिकांश आवेदनो को शिविर स्थल पर ही निराकृत कर लिया गया।