बेमेतरा: छत्तीसगढ़ मे विधानसभा चुनाव में कुछ ही माह बाकी है. ऐसे मे सभी राजनितिक पार्टी कमर कसना शुरु कर दिए है. नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र मे भी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता चंद्रप्रकाश मोंटू तिवारी इन दिनों गांव-गांव जाकर जनता को छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के योजनाओं को गिनाने का प्रयास कर रहे वही इन चार सालो मे हुए विकास को लेकर चर्चा कर रहे है.
चंद्रप्रकाश मोंटू तिवारी का कहना है की हमारे विधायक विकास पुरुष है. दाढ़ी क्षेत्र मे विधायक बनते ही गुरुदयाल सिंह बंजारे नें दाढ़ी सबसे पहले उप तहसील, दाढ़ी को नगर पंचायत का दर्द दिया, व दाढ़ी मे कॉलेज खुलवाये, मुख्यमंत्री से अनुरोध कर विधायक के मांग पर दाढ़ी को पूर्ण का तहसील का दर्जा दिलवाये. साथ ही दाढ़ी मे आत्माआनंद स्कूल भी खुलवाए इसके अलावा पूरे दाढ़ी क्षेत्र मे जितने ख़राब और टूटी-फूटी सड़के थी सबको विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे द्वारा बनवा दिया गया है. जिससे क्षेत्र कि जनता मे ख़ुशी की लहर है.