CG BREAKING : हाईटेंशन तार की चपेट में आने से कई मवेशी की मौत…

कबीरधाम, 7 जून 2023 : छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में 5 मवेशी और एक बाज की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर करंट की सप्लाई बंद की और मवेशियों को खेत से हटाया गया। फिलहाल पुलिस मवेशी मालिक का पता लगा रही है। जिसके बाद मवेशियों का पोस्टमार्टम कर उन्हें दफनाया जाएगा। घटना कबीरधाम के दशरंगपुर चौकी अंतर्गत अगरी खार का है बताया जा रहा है कि खेत से 11 केवी हाईटेंशन तार गया हुआ है। जो सुबह से टूट कर जमीन पर पड़ा था. मवेशी चारा चरते हुए तार के पास गए और उसकी चपेट में आ गए. करंट की वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गनीमत रही कि कोई व्यक्ति वहां आसपास नहीं गया। वर्ना कोई बड़ी घटना घट सकती थी।
ग्रामीणों ने बताया की विधृत विभाग क्षेत्र में अपनी मनमानी चला रही है। आए दिन बिना कराण बिजली सप्लाई बंद कर दी जाती है. वहीं कोई फाल्ट आने पर घंटों या दो दो दिन तक मेंटेनेंस का काम नहीं किया जाता. अगर बिजली विभाग सक्रियता दिखाते हुए फाल्ट आते ही उसका पता लगाकर मेंटेनेंस कर लेती तो शायद बेजुबान मवेशियों की जान नहीं जाती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here