भिलाई, 6 जून 2023 : बीजेपी के द्वारा भिलाई नगर निगम का घेराव कर हल्ला बोल प्रदर्शन किया गया । जिसमें हजारों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और आम जनता सहित बीजेपी के सभी 26 पार्षद मौजूद रहे। निगम भिलाई के वार्डों में व्याप्त समस्याओं को लेकर भाजपाई पार्षदों ने जबरदस्त हल्ला बोला। यह प्रदर्शन निगम के सामने नेशनल हाईवे रोड पर फ्लाई ओवर के ठीक नीचे हुआ।
जहाँ मंच पर भाजपा के सभी पदाधिकारी इकट्ठे हुए। सैकड़ों की संख्या में विभिन्न वार्डों से आई जनता को संबोधित किया, शहर सरकार के खिलाफ नारे लगाए गए, नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन करने के बाद, बड़ी संख्या में मटके फोड़े गए। प्रदेश और जिला पदाधिकारियों के साथ उपनेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने 18 बिन्दुओं का शिकायती ज्ञापन प्रभारी आयुक्त लक्ष्मण तिवारी को सौंपा। बता कि भाजपा नेताओं ने निगम भिलाई की शहर सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। लेकिन नगर निगम प्रभारी आयुक्त ने पानी की समस्या को नकारते हुए अन्य सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने की बात कही है।