रायपुर, 6 जून 2023 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का छह जून को कोंडागांव जिले का दौरा करेंगे जहा वे जनता को 213 करोड़ रुपये से अधिक के 527 विकास कार्यों की सौगात करेंगे साथ ही लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। इनमें 61.83 करोड़ रुपये लागत के 445 कार्यों का लोकार्पण और 151.93 करोड़ रुपये की लागत से 82 निर्माण कार्यों का भूमि पूजन शामिल है।
कलार समाज के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भी होंगे शामिल
साथ ही कलार समाज के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिन नए विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे इनमें मुख्य रूप से 20.86 करोड़ रुपये की लागत से 34.45 किमी लंबी पांच नई सड़कों सहित अन्य कार्यों का उद्घाटन, लोकार्पण किया जाएगा। इस दौरान वे अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। एक आमसभा को भी वे संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज केशकाल जनपद के ग्राम बेड़मा में आयोजित कलार समाज के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सम्मिलित होने के साथ ही आम सभा को संबोधित कर जिले को 213 करोड़ रुपये से अधिक के 527 विकास कार्यों शिलान्यास व भूमि पूजन कर जिले वासियों को सौगात देंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सामाजिक जनों के साथ ही क्षेत्रवासियों में काफी उत्साह है।