अपहरण मामले में पुलिस ने 2 अंतर्राज्यीय आरोपियों को किया गिरफ्तार, किराएदार ही निकला मुख्य आरोपी

रायपुर, 6 2023 : 2 दिनों पहले डीडी नगर थाना क्षेत्र में हुए सिद्धार्थ आशटकर अपहरण मामले में पुलिस ने 2 अंतर्राज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रार्थी सिद्धार्थ के मकान में 5 सालो से किराए पर रहने वाला अंकित मिश्रा ही घटना का मास्टर माइंड निकला। मुख्य आरोपी अंकित ने ही रायपुर के कमल विहार में रहने वाले अपने दोस्त राज तोमर के साथ मिलकर अपहरण का प्लान बनाया था, जिसके बाद दोनों ने ही मध्यप्रदेश में रहने वाले अपने तीन अन्य साथियों को घटना को अंजाम देने के लिए कार से रायपुर बुलवाया था। वारदात को अंजाम देने वाले सभी पांचो आरोपी मूलतः मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के रहने वाले है, जिसमें से पकड़े गए दो आरोपी अंकित और राज तोमर कुछ सालों से रायपुर में रहते थे। वही पुलिस तीन फरार आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई है।

घटना 2 जून की रात तक़रीबन 9 बजे की है, जब सिद्धार्थ अपने डंगनिया मोड़ स्थित इंटीरियर पेराडाइस वालपेपर शॉप को बंद करने की तैयारी में था, तभी वहां प्लान के तहत इनोवा कार से तीन बदमाश आये और शॉप का सामान फेंकने लगे। इसी दौरान सिद्धार्थ के विरोध करने पर बदमाश उन्हें कार में जबरदस्ती बैठाकर अपने साथ ले गए। शॉप में काम करने वाले कर्मचारी ने इसकी जानकारी तत्काल सिद्धार्थ के घर वालो को दी, जिसके बाद डीडी नगर थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया गया। रायपुर पुलिस अधीक्षक ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही बताये गए कार के आधार पर जगह -जगह चैकिंग प्वाइंट लगाकर जांच की जा रही थी, जिसके डर से आरोपियों ने सिद्धार्थ को कवर्धा में छोड़कर फरार हो गए। वही अपहरण करने के बाद आरोपी राज तोमर पचपेड़ी नाका में अतर गया, जिसके द्वारा सिद्धार्थ के परिवार के तमाम गतिविधियों के बारे जानकारी आरोपियों को दी जा रही थी।

इस दौरान आरोपियों ने रायपुर के अलग -अलग जगहों पर पीड़ित को घुमाते हुए उसके पिता से बार -बार फोन पर 1 करोड़ रुपये फिरौती मांगी जा रही थी। जिसके बाद पुलिस की सघन चैकिंग को देखते हुए आरोपियों ने पीड़ित को कवर्धा जिले के दशरंगपुर क्षेत्र में छोड़कर फरार हो गए। वही पीड़ित सिद्धार्थ के बताये हर रास्ते के आधार पर सीसीटीवी की जांच की गई, जिसके बाद प्रार्थी सिद्धार्थ के घर पूर्व में किराए से रहने वाले मुख्य आरोपी अंकित मिश्रा को पकड़ा गया। वही कड़ाई से पूछताछ के बाद आरोपी ने पूरे प्लान के तहत फिरौती के लिए अपने तीन साथियों के साथ मिलकर अपहरण की घटना को अंजाम देना कबूल किया। जिसके बाद रायपुर के कमल विहार में रहने वाले दूसरे आरोपी राज तोमर को गिरफ्तार किया गया। वही अन्य तीन आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस के मुताबिक आरोपी राज तोमर पहले भी हत्या का प्रयास, मारपीट, आगजनी सहित अन्य आधा दर्जन से अधिक मामलों में एमपी के मुरैना में जेल काट चूका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here