सुकमा, 5 जून 2023 : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है। नक्सली के पास से विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है। इस संयुक्त कार्रवाई को ज़िला बल और कोबरा की 201 बटालियन ने की है। गिरफ्तार नक्सली सुरपंगुड़ा मिलिशिया कमांडर एक लाख का इनामी है। नक्सली का नाम सोड़ी देवा हैं। बता दें कि 25 फ़रवरी को हुए भयावह गिरफ्तार नक्सली कुंदेड़ एंबुश वारदात में शामिल था। इस घटना में डीआरजी के तीन जवान बलिदान हो गए थे।
Home Chhattisgarh