विश्व पर्यावरण दिवस पर CM बघेल ने लगाया आंवले का पौधा, पशुपालकों के खाते में ट्रांसफर किए 21.31 करोड़

रायपुर, 5 जून 2023 : आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास परिसर में आंवले का पौधा लगाया। साथ ही सीएम ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों से अपने घरों में और आस-पास पौधा लगाने और उसे जीवित रखने की जिम्मेदारी लेने की अपील की। इस दौरान मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, प्रधान मुख्य वन संरक्षक व्ही श्रीनिवास राव मौजूद रहे।

सीएम ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को विश्व पर्यावरण दिवस की बधाई भी दी है। सीएम ने कहा है कि यह दिन मानव और प्रकृति के बीच सामंजस्य और बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है। प्रकृति के अनियंत्रित दोहन से पर्यावरण के साथ-साथ जीवन के लिए भी संकट उत्पन्न हो रहा है। अब समय आ गया है कि अपना अस्तित्व बचाए रखने के लिए हम संजीदगी से पर्यावरण को बचाने की दिशा में सोचें और अधिक काम करें, अन्यथा आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ हवा मिलना भी मुश्किल हो जाएगा।

ग्रामीण पशुपालकों और गौठान समितियों के खाते में 21.31 करोड़ किए ट्रांसफर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को अपने निवास कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में गोधन योजना के हितग्राहियों के खाते में ऑनलाइन 21.31 करोड़ रूपए ट्रांसफर किए हैं। इसमें 16 मई से 31 मई तक गौठानों में खरीदे गए गोबर के एवज में ग्रामीण पशुपालकों को भुगतान की जा रही 4.91 करोड़ रुपए और गौठान समितियों को 8.98 करोड़ और स्व-सहायता समूहों को 6.29 करोड़ लाभांश और गौठान समितियों ने पदाधिकारियों के मानदेय की राशि 1.13 करोड़ रुपए की राशि शामिल है।

बता दें कि गोबर विक्रेताओं, गौठान समितियों और महिला स्व-सहायता समूहों को इस राशि को मिलाकर अब तक 538 करोड़ 89 लाख रूपए का भुगतान किया जा चुका है। छत्तीसगढ़ में गोधन न्याय योजना की शुरुआत 20 जुलाई 2020 हरेली पर्व से हुई थी। इस योजना के तहत गौठानों में ग्रामीण पशुपालकों से 2 रुपए किलो में गोबर की खरीदी तथा 4 रूपए लीटर में गौमूत्र की खरीदी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here