रायपुर: सरस्वती नगर पुलिस ने पुरानी रंजिश के चलते युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनो आरोपी जेडी उर्फ़ आकाश नायक, अतुल महानंद और राज अग्रवाल सरस्वती नगर क्षेत्र के कुकुरबेड़ा इलाके के रहने वाले है। पुलिस के मुताबिक प्रार्थी ऋषि मालिक, दोस्त दीपक और अपने मामा के साथ अपने नानी के घर कोटा जा रहा था, तभी कुकुरबेड़ा सामुदायिक भवन के पास बैठे जेडी उर्फ़ आकाश नायक, अतुल महानंद और राज अग्रवाल पुरानी रंजिश के चलते प्रार्थी को पकड़ लिया और अपने पास रखे चाकू से हत्या करने की नियत से उसके पसली पर वार कर दिया, वही बीच- बचाव करने पहुंचे प्रार्थी के दोस्त दीपक पर भी आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया, जिसके बाद तीनो आरोपी फरार हो गए। वही शिकायत के कुछ घंटे बाद ही आजाद चौक नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सरस्वती नगर पुलिस की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया है।