छत्तीसगढ़ में पहली बार 25 दिन में 34 परीक्षाएं, 13 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी होंगे शामिल…

रायपुर, 5 जून 2023 : छत्तीसगढ़ में एक महीने में 34 परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। इन परीक्षाओं में 13 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें शिक्षक भर्ती से पीएससी मुख्य लिखित परीक्षा (मेंस) तक आयोजित होंगी। इसके अलावा बीएड-डीएलएड, नर्सिंग और इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षाएं भी इसी महीने होगी। इसी तरह प्री-बीएड, डीएलए, बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग, पीईटी, पीपीएचटी के लिए 5 लाख से ज्यादा आवेदन व्यापमं को मिले हैं।

आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारियों के लिए होंगी 23 परीक्षाएं

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में 920 पदों पर प्रशिक्षण अधिकारियों की भर्ती होगी। 23 ट्रेड के लिए पोस्ट निकाले गए थे। सभी का सिलेबस अलग-अलग है। इसलिए सभी की परीक्षा भी अलग-अलग होगी। यह परीक्षा सबसे लंबी चलेगी। परीक्षा 7 जून से शुरू होकर 22 जून तक चलेगी।

इसके तहत इंफार्मेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम, कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, इलेक्ट्रिशियन, वायरमैन, कारपेंटर, टर्नर, ड्राइवर कम मैकेनिक, मैकेनिक मोटर व्हीकल, मेसन (बिल्डिंग कंस्ट्रक्टर), हास्पिटल हाउसकीपिंग, फिटर, वेल्डर, मैकेनिक डीजल, मैकेनिक टेक्टर, मशीनिस्ट ग्राइंडर, ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल, मैकेनिक रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडिशनर, वर्कशाप कैल्युलेशन एंड इंजीनियरिंग ड्राइंग, मशीनिष्ट, शीट मेटल वर्कर, सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस (अंग्रेजी), सिविंग टेक्नोलॉजी और प्रशिक्षण अधिकारी एम्प्लायबिलिटी स्किल ट्रेड की परीक्षा होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here