रायपुर : राजधानी रायपुर के पचपेड़ी नाका स्थित नवकार हॉस्पिटल में इलाज में लापरवाही के चलते एक महिला की मौत होने का मामला सामने आया है, जहाँ आरंग ब्लॉक के अकोली कला में रहने वाली दुलारी नाम की महिला को सर में चोट आने कि वजह से इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। इस दौरान परिजनों के पास पैसे नहीं होने की बात कहने पर अस्पताल प्रबंधन ने आयुष्मान कार्ड से इलाज करने की बात कही और मरीज को भर्ती कर लिया। वही डॉक्टरों द्वारा, मरीज दुलारी को दवा से पूरी तरह ठीक कर देने का दावा किया गया था। परिजनों ने बताया कि अचानक महिला मरीज की अचानक ऑपरेशन की गई, जिसके कुछ घंटों बाद ही उसकी मौत हो गई।
वही परिजनों ने बताया कि आयुष्मान कार्ड से 1 लाख रुपये काटे जाने के बाद भी मेडिसिन और इलाज के नाम पर 1 लाख 70 हजार रुपये जमा करवाया गया, जिसका भी कोई पक्का बिल अस्पताल प्रबंधक की तरफ से नहीं दिया गया। वही महिला की मौत के बाद शव देने के एवज में 1 लाख 20 हजार जमा करने की बात कहकर लाश को बंधक बना लिया गया। मीडिया कर्मियों के हस्तक्षेप करने के बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वही इस पूरे मामले में अस्पताल प्रबंधन का कोई भी जवाबदार अधिकारी सामने आने से बचते नजर आये। अस्पताल का एमडी डॉ राजेश जैन और सीईओ डॉ बाम्बरा इस मामले से दूरी बनाते हुए साफ़ बचते नजर आये।