रायपुर, 3 जून 2023 : महिला को शादी का झांसा देकर लाखो का ठगी करने का मामला सामने आया हैं। जानकारी के अनुसार आरोपी महिला से जीवनसाथी डाट काम वेबसाइट के माध्यम से मिले थे।आरोपित परम सवालाखे को पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। प्रार्थिया ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
शिकायतकर्ता ने बताया कि जीवनसाथी वेबसाइट के माध्यम से परम सवालाखे नामक व्यक्ति निवासी भीलगांव, नागपुर महाराष्ट्र से संपर्क हुआ था। परम ने खुद को एनएचआइ नागपुर में कार्य करना बताया था। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी। इसी दौरान 22 मई 2022 को परम सवालाखे प्रार्थिया से मिलने रायपुर आया तो कुछ आवश्यकता होने पर प्रार्थिया से पांच हजार रुपये की मांग की। उसने फोन-पे के माध्यम से पैसे दे दिए। दूसरी बार उसने फिर से प्रार्थिया से 20 हजार रुपये ले लिए। प्रार्थिया लगातार परम सवालाखे से मिलती रही।
दादी एवं पिता के उपचार कराने और देहांत होने के बहाने से मांगता था पैसे
आरोपित अपनी दादी एवं पिता के उपचार कराने और देहांत होने सहित अन्य अलग-अलग समस्या बताकर प्रार्थिया से लगातार पैसे की मांग करता था। आरोपित ने प्रार्थी से शादी करने की भी बात कही थी। उसकी बातों में आकर प्रार्थिया ने तीन माह में उसे सात से आठ लाख रुपये दे दिए। कुछ दिनों के बाद जब प्रार्थिया ने पैसे की मांग की तो वह टालमटोल करने लगा। प्रार्थिया को आरोपित के संबंध में जानकारी मिली कि परम सवालाखे शादीशुदा है। उसका एक बेटा है एवं उसकी दादी एवं पिता जीवित है। इसके बाद पीडि़ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। जांच के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया।