रायगढ़, 2 जून 2023 : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है, छठी कार्यक्रम में खाना पकाने के दौरान खौलते पानी में गिरने से एक युवक की मौत हो गई। लैलूंगा के कुटूर महुआ में रहने वाले जीवन राम राठिया के परिवार में बुधवार को छठी समारोह होने पर उसने खाना पकाने का जिम्मा लिया था। घर के आंगन में चूल्हा जलाने के बाद जीवनराम बड़े बर्तन में पानी भरते हुए उसे गर्म कर रहा था। इस दौरान अचानक सिर चकराने से युवक खुद को सम्हाल नहीं पाया और गश खाकर गिर गया। जीवन जिस जगह बेहोश हुआ, वहां चूल्हे में पानी खौल रहा था।
खौलते पानी की चपेट के आने से जीवन का शरीर बुरी तरह झुलस चुका था, इसलिए बदहवास परिजन उसे नजदीकी घरघोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए तो प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को खतरे के दायरे में देख चिकित्सकों ने रायगढ़ रेफर कर दिया। वाहन व्यवस्था कर जीवन को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लाया गया, जहां रातभर जिंदगी और मौत के बीच संघर्षरत युवक ने गुरूवार लगभग 4 बजे दम तोड़ दिया। अस्पताल की तहरीर पर पुलिस मर्ग कायम करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।