श्रीनगर, 2 जून 2023 : जम्मू-कश्मीर में आज सुबह से जारी सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। सुरक्षा बल के अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राजौरी के पास दासल गुर्जन के वन क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों के मद्देनजर सेना और पुलिस ने आज रात को घेराबंदी की तथा तलाश अभियान चलाया। आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोली चलाने के बाद अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और दोनों पक्षों के बीच रातभर गोलीबारी जारी रही। जम्मू-कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने बताया कि मुठभेड़ अभी जारी है और इसमें एक आतंकवादी मारा गया है।