शिवनाथ नदी में हो रहे अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई, एक मोटरबोट और एक चैन माउंटेन जप्त

रिपोर्टर -सुबोध तिवारी

दुर्ग,2 जून 2023 : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की जीवन धारा  शिवनाथ नदी में अवैध रेत उत्खनन की लगातार मिल रही शिकायतों पर गुरुवार की शाम कार्रवाई की गई, धमधा थाना अंतर्गत ग्राम हरदी में खनिज एवं राजस्व विभाग के अधिकारी जब खुदाई की जा रही जगह पर पहुंचे तो खदान माफिया तुरंत भाग खड़े हुए, संयुक्त रूप से की गई कार्रवाई में टीम द्वारा एक मोटरबोट और एक चैन माउंटेन जप्त कर सील कर दी गई, धमधा एसडीएम विनय कुमार सोनी की उपस्थिति में की गई इस कार्यवाही से खदान माफिया के बीच खलबली मच गई है, पर शहर में यह बात भी चर्चा का विषय बनी हुई है कि आख़िर जून महीने में यह कार्रवाई क्यों की गई, जबकि खुदाई दो महीने पहले से की जा रही थी और जून महिने के दूसरे हफ्ते बारिश के होते ही नदी तल में पानी के भर जाने से खुदाई बंद कर दी जाती है, ऐसे में की गई यह कार्रवाई मात्र लीपापोती ही कही जाएगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here