गरियाबंद : कोचवाय में बिजली के तारों से निकली चिंगारी से पैरावट और घर इ आग लग गई। जिससे धान समेत कई सामग्री जलकरखाक हो गई। मिली जानकारी अनुसार गरियाबंद के कोचवाय में किसान झाड़ू राम कश्यप का जो करीब दो तीन वर्षो से अपने ही ब्यारा में फसलों की रखवाली करता था। लेकिन आज गुरुवार दोपहर अचानक उनके रह रहे झुग्गी में आग लग गई, जिसके बाद जब राहगीरों ने यह देखा तो उन लोगो को बताया गया की आपके झुग्गी में आग लग गई है ,तभी आनन फानन में सो रहे किसान झाड़ू राम कश्यप अपनी पत्नी के साथ धधकती हुई आग के बीच से बाहर आये। फिर फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाया गया।
बता दें कि आग के पूरी तरह बुझने तक पूरा झुग्गी सहित रखे हुए धान, डीज़ल मशीन, खाद्य सामग्री, पैरा जल कर खाख हो गया था ।आस पास के लोगो का कहना है कि आग लगने का कारण बिजली की तार से चिंगारी के कारण आग लगने की बात की आशंका जताई जा रही है।