सरगुजा, 2 जून 2023 : पुलिस अधीक्षक के समक्ष सर्व यादव समाज का एक प्रतिनिधि मंडल आज मुलाकात कर डैम में डुब कर मृत बालक की मौत पर सवालिया निशान लगाते हुए निष्पक्ष जांच उपरांत कार्यवाही की मांग की, दरअसल पूरा मामला लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत टपरकेला डैम मे पिकनिक मनाने गए युवकों की डैम में सेल्फी लेते वक्त डैम में डूबने से मौत हो गई।
वहीं मृतक की मौत को लेकर परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मृतक के साथ गए दो युवकों पर आरोप लगाया कि उनके द्वारा ही मारपीट कर डैम में फेंका गया है जिसके निष्पक्ष जांच उपरांत कारवाही की मांग सरगुजा पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखी। वही मामले की गंभीरता को देखते हुए सरगुजा पुलिस अधीक्षक ने संपूर्ण मामले को संज्ञान में लेते हुए परिजनों को आश्वासन दिया कि जांच टीम गठित सभी पक्षों का निष्पक्ष जांच उपरांत कार्यवाही की जाएगी।