पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 11 लाख के गांजे के साथ 02 आरोपियों गिरफ्तार

रिपोर्टर-रवि ग्वाल
कवर्धा: अंतरराज्यीय चिल्फी चेक पोस्ट में थाना चिल्फी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 लाख के गांजे के साथ 02 आरोपियों को धरदबोचा है । बता दें कि चिल्फी पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के बाद मुस्तैद बैठी पुलिस ने नकाब बांधकर 11 लाख के मादक पदार्थ गांजे के साथ ही दो आरोपियों को पकड़ लिया है।
जिसमे आरोपी 01 कुनाल दयाल पिता सुरेन्द्र दयाल उम्र 37 वर्ष साकिन महेन्द्रू थाना सुल्तानगंज जिला पटना (2) नवीन कुमार यादव पिता स्व रामदेव यादव उम्र 30 वर्ष निवासी बीजवनपर थाना दीपनगर जिला नालंदा बिहार का निवासी होना बताया जा रहा है जिसपर चिल्फी पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है वहीं आरोपियों से 11 लाख के गांजे के साथ एक होंडा सिटी कार भी बरामत कर लिया है। आरोपियों द्वारा मादक पदार्थ गांजा को उड़ीसा से उत्तरप्रदेश ले जाया जा रहा था जहां गांजे को खपाने की मंशा आरोपियों द्वारा बनाया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here