सुबोध तिवारी
दुर्ग, 2 जून 2023 : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एण्टी क्राइम और सायबर यूनिट के साथ अमलेश्वर थाना टीम की पुलिस ने चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम देने वाले 2 चोरों को पकड़ने में बड़ी सफलता पाई। साथ ही पुलिस ने इन दो चोरों के साथ एक चोरी का माल खपाने वाले आरोपी को भी किया गिरफ्तार किया गया हैं। जानकारी के अनुसार इन चोरों ने क्षेत्र के 6 सुने मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस इनकी तलाश में सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाला था। बता दें कि इन चोरों के पास से 11 लाख के आभूषण और 1 लैपटॉप के साथ दो पहिया और औज़ार बरामद किया गया हैं।