केंद्र सरकार पहलवान बेटियों को न्याय नहीं दिला पर रही – पुष्पा साहू

रिपोर्टर -उरेन्द्र साहू

गरियाबंद,2 जून 2023 : महिला कांग्रेस नेत्री व जनपद अध्यक्ष फिंगेश्वर श्रीमती पुष्पा साहू ने कहा है कि संसद जनता की आवाज होती है लेकिन जब देश में नया-भव्य संसद भवन का उद्घाटन हुआ तो देश के लिए मेडल लाने वाली महिला खिलाड़ियों को संसद के नजदीक सड़कों पर अपमानित किया गया।
संसद भवन के करीब अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रही महिला पहलवानों को प्रताड़ित करके देश का मान बढ़ाने वाली बेटियों को अपमानित किया जाता है ,सड़कों पर महिला खिलाड़ियों को तानाशाही के बल से पीटा गया। श्रीमती पुष्पा साहू ने आगे कहा लोकतंत्र केवल इमारतों से नहीं,जनता की आवाज से चलता है।
खिलाड़ियों की छाती पर लगे मेडल हमारे देश की शान होते हैं उन मेडलों से खिलाड़ियों की मेहनत से देश का मान बढ़ता है भाजपा सरकार का अहंकार इतना बढ़ गया है कि सरकार हमारी महिला खिलाड़ियों की आवाजों को निर्ममता के साथ बूटों तले रौंद रही है, ये एकदम गलत है, पूरा देश आज मोदी सरकार के अहंकार और इस अन्याय को देख रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here