रायपुर: राजधानी रायपुर से ठगी का मामला सामने आया है, शहर में एक शख्स से बिजली बिल पटाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करते हुए लाखों रूपए का चुना लगा दिया है। ये घटना गुढ़ियारी थाने का है। पुलिस ने बताया कि पिछले महीने अज्ञात आरोपी ने पिड़ित अमरकुमार झा को फोन का कर बिजली बिल 10 रू आन लाईन पेंटमेंट करने कहा जिसे भुगतान करने के बाद पीड़ित के यूनियन बैंक के खाता से 3 बार मे 2 लाख 4 हजार रू की ऑनलाईन ठगी किया। पुलिस ने भादवि की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।