सूरजपुर, 1 जून 2023 : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के भैयाथान विकासखंड अंतर्गत ग्राम सिरसी में 28 मई को कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट होने का वीडियो इंटरनेट मीडिया में तेजी से प्रसारित हो रहा है।
बताया जा रहा है सम्मेलन में भटगांव से कांग्रेस विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े सहित बड़ी संख्या में स्थानीय कांग्रेस नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचे हुए थे। बैठक खत्म होते ही किसी बात को लेकर सम्मेलन में मौजूद कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी हो गई जो जमकर मारपीट में बदल गई। कार्यकर्ताओं का दो गुट आपस में भिड़ गया। सभी एक दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटते नजर आ रहे हैं। कुछ लोग छुड़ाने का प्रयास भी कर रहे हैं पर भी किसी की बात नहीं मान रहे। इस दौरान कई कार्यकर्ता दोपहिया वाहन भी गिर गए। नेताओं के समझाने के बावजूद कार्यकर्ता नहीं माने और एक दूसरे पर लात-घूसे चलाते रहे।
घटना के तीन दिन बाद वीडियो वायरल
इस दौरान युवा कार्यकर्ताओं को छुड़ाने की हिम्मत किसी में हो नहीं हो रही थी। मारपीट के दौरान कुछ कार्यकर्ता जब जमीन पर गिर गए तब भी उन्हें लातों से मारा जा रहा था। बताया जा रहा है विधायक पारसनाथ राजवाड़े के कार्यक्रम से निकलने के बाद मारपीट हुई है। कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में क्यों भिड़े, इस बात का पता नहीं चल सका है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट के दौरान वहां मौजूद लोगों ने मोबाइल पर इसका वीडियो बना लिया था जो अब प्रसारित हो रहा है।
इस संबंध में सूरजपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष भगवती राजवाड़े ने कहा कि ऐसे किसी वीडियो की जानकारी मुझे नहीं है। स्थानीय स्तर पर कार्यकर्ताओं की बैठक हो रही थी। उसके बाद आपस में दो कार्यकर्ताओं के बीच पुरानी बातों को लेकर विवाद होने की जानकारी मिली है। यह किसी गुटबाजी जैसे मामले से संबंधित नहीं है।