रायपुर, 1 जून 2023 : छत्तीसगढ़ में 2000 के शराब घोटाले मामले में न्यायिक रिमांड पर जेल में बंद कारोबारी अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित, पप्पू ढिल्लन और आबकारी विभाग के विशेष सचिव अरुणपति त्रिपाठी को 2 जून को विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। पिछली सुनवाई के दौरान गिरफ्तार कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लों उर्फ पप्पू ढिल्लन ने कोर्ट में प्रवर्तन निदेशालय के खिलाफ आवेदन लगाया था। जिसकी सुनवाई भी 2 जून को होनी है।
बता दें कि 25 मई को ईडी रिमांड अवधि पूरी होने के बाद कारोबारी पप्पू ढिल्लन को ईडी ने कोर्ट में पेश किया था। सुनवाई में जज के सामने कारोबारी पप्पू ढिल्लन ने ईडी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। पप्पू ढिल्लन के वकील फैजल रिजवी ने बताया कि पप्पू ढिल्लन ने कोर्ट में आवेदन भी दिया है। आवेदन के अनुसार ईडी द्वारा डरा धमका कर कहा गया है कि पेपर पर दस्तखत करो। बिना पढ़े पेपरों में दस्तखत करवाए गए हैं। इस मामले में 26 मई को सुनवाई होनी थी। लेकिन ईडी ने जवाब देने से इनकार कर दिया था। अब इस पर भी 2 जून को ही सुनवाई होनी है।