मोबाइल निकालने के लिए जलाशय से 41 लाख लीटर पानी बहाने के मामले में तीन अफसरों पर मामला दर्ज

छत्तीसगढ़, 1 जून 2023 : मोबाइल निकालने के लिए खैरकट्टा जलाशय का 41 लाख लीटर पानी खाली करने के मामले में फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास, एसडीओ रामलाल धीवर और सब इंजीनियर छोटे लाल ध्रुव के खिलाफ पखांजुर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
इस मामले में नायब तहसीलदार ने पखांजूर थाने में केस दर्ज कराया है। पखांजुर पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। नायब तहसीलदार ने अपनी शिकायत में बताया है कि खाद्य निरीक्षक राजेश विश्वास अपने दोस्तों के साथ 21 मई को छुटटी मनाने खेरकट्टा जलाशय गए थे। जहां ओवरफ्लो (स्केलबाई) पानी टैंक में नहाने के दौरान खाद्य निरीक्षक का मोबाइल गिर गया था।
इस मोबाइल को निकालने चार दिनों तक 30 एचपी का पंप लगाकर 41 लाख लीटर पानी खाली कराया गया।उन्होंने बताया कि यह पानी पशु-पक्षियों एवं मानव जीवन के लिए उपयोग किया जाता है।
बता दें कि पखांजूर के सबसे बड़े खेरकट्टा परलकोट जलाशय के ओवरफ्लो पानी टैंक में फूड ऑफिसर का एक महंगा फोन करीब 10 से 15 फीट गहरा पानी में गिर गया था। पानी में गिरे फोन को निकालने के लिए 3-4 दिनों तक पंप लगाकर पानी को खाली किया गया, तब जाकर अफसर का मोबाइल निकाला गया। मामले की जानकारी लगते ही कलेक्टर ने खाद्य निरीक्षक राजेश विश्वास को निलंबित कर दिया गया। वहीं आज एसडीओ रामलाल धीवर धीवर को सस्पेंड किया गया है।और अब एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here