बालोद, 1 जून 2023 : बालोद जिले के अरौद गांव में उस वक्त सनसनी फैल गयी जब एक बुजुर्ग महिला की अधजली लाश मिली। ये मामला बालोद जिले के अरौद गांव से निकल कर सामने आया है। जिस महिला की लाश मिली है उसका नाम बुधनतींन बाई बताया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि सुबह उसकी लाश मिलने पर लोगों ने इसकी सूचना बालोद पुलिस को दी. जिसके बाद बालोद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्प्ष्ट हो पाएगा कि घटना की असली वहज क्या है और क्या हुआ था उस वक्त ।
मगर इन सब के बीच एक बात और सामने आराही है की पलारी जलाते वक्त शायद के आग फैल गई होगी और गर्मी के कारण वह इसको चपेट में आ गई हो।पुलिस का कहना है की खेत मे पलारी जलाते वक्त आग की चपेट में आई हैं. घटना की हर एंगल से जांच की जा रही है।