रायपुर,1 जून 2023 : राजनादगांव जिले के एसपी अभिषेक मीणा ने जिले के 7 पुलिसकर्मियों और एक सहायक उपनिरीक्षक की ट्रांसफर किया गया है। शहर के लालबाग टीआई जितेंद्र वर्मा को छुरिया थाना प्रभारी बनाया गया है। छुरिया थाना प्रभारी को पुलिस लाइन, घुमका थाना प्रभारी संतोष भुआर्य को लालबाग थाना प्रभारी, सोमनी थाना प्रभारी विनय बघेल को डोंगरगांव थाना और डोंगरगांव थाना प्रभारी भरत बरेठ को डोंगरगांव से सोमनी थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।