CG NEWS: इन राज्‍यों के यात्रियों को मिलेगा अब फायदा, रेलवे ने बढ़ाई सात जोड़ी ट्रेनों मेंअतिरिक्त कोच

रायपुर, 31 मई 2023 : गर्मी छुट्टियों में सभी का प्लान घूमने और बहार जाने के रहता हैं। इसकी वजह से ट्रैन में यात्रियों की संख्या बढ़ जाती हैं और वेटिंग लिस्ट लम्बी हो जाती हैं। लोगो को इससे कफ परेशानी झेलनी पड़ती हैं। इस समस्या को दखते हुए रेलवे ने 7 ट्रेनों में अलग से कोच लगाने का निर्णय लिया है। अब वेटिंग लिस्ट के यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ गई है।

सात जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में बढ़े अतिरिक्त कोच

रेलवे ने यात्रियों की बेहतर सुविधा के लिए सात जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में एक-एक अतिरक्त एसी-थ्री कोच की सुविधा अस्थायी रूप से बढ़ाई है। 18425/18426 पुरी-दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस में एक से 26 जून तथा दुर्ग से दो जून से 30 जून तक उपलब्ध रहेगी। 20471/20472 बीकानेर-पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से चार जून से 29 जून तथा पुरी से सात जून से 30 जून। 18518/18517 विशाखापटनम-कोरबा-विशाखापटनम लिंक एक्सप्रेस में विशाखापटनम से 31 मई से 11 जून तक तथा कोरबा से एक जून से 12 जून, 20917/20918 इंदौर-पुरी-इंदौर एक्सप्रेस में इंदौर से 30 मई को तथा पुरी से एक जून को, 20971/20972 उदयपुर-शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस में उदयपुर से तीन जून से 24 जून तथा शालीमार से चार जून से 25 जून, 20861/20862 पुरी-अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस में पुरी से सात जून को तथा अहमदाबाद से नौ जून को, 22827/22828 सूरत-पुरी-सूरत एक्सप्रेस में पुरी से चार जून को तथा सूरत से छह जून को सुविधा उपलब्ध रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here