रायपुर, 18 मई 2023 : रायपुर के आजाद चौक थाने में खरीदारी के बदले बाउंस चेक देने के मामले में एक आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। मामला सुरभि इलेक्ट्रॉनिक्स का है, जिसके संचालक प्रवीण चौधरी से बृजमोहन सिंह कुशवाहा ने होमथिएटर और एम्प्लीफायर सहित कुल 2 लाख का सामान ख़रीदा। इसके एवज में आरोपी बृजमोहन सिंह ने नगदी रकम नहीं होने की बात कहकर चेक से भुगतान कर दिया। वही बैंक में चेक लगाने के बाद बाउंस हो गया, जिसके बाद प्रार्थी दुकान संचालक ने आजाद चौक थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। आजाद चौक पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसकी पतासाजी शुरू कर दी है।