बस्तर, 31 मई 2023 : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाला है ,इसको लेकर सभी पार्टिया तैयारी में जुट गई हैं। अब इस बीच कांग्रेस का 2 जून को बस्तर में संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन होने जा रहा है। इस सम्मेलन में बस्तर संभाग के सभी जिलों के नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। बता दें कि सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, आबकारी मंत्री कवासी लखमा और PCC चीफ मोहन मरकाम भी मौजूद रहेंगे। सरकार के साढ़े चार साल के काम की कामयाबी और कमियों की समीक्षा करेंगे। साथ ही इस साल होने वाले चुनाव की स्ट्रेटजी भी तैयार करेंगे।
पिछले 4 दिनों से प्रदेश प्रभारी ओम माथुर भी बस्तर दौरे पर
कहा जाता है कि अगर बस्तर की सारी 12 विधानसभा सीटों को कोई भी राजनीतिक पार्टी जीत ले, तो उस पार्टी की सरकार बनाने का रास्ता खुल जाता है। वर्तमान में इन सभी सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है। सरकार भी कांग्रेस की ही है। अब कांग्रेस अपनी सीटों को बचाने और जीत बरकरार रखने की कोशिश कर रही है। तो वहीं भाजपा इन सीटों पर जीत हासिल करने पर जोर लगा रही है। पिछले 4 दिनों से BJP के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर भी बस्तर दौरे पर हैं। जहाँ वे चुनावी रणनीतियां बना रहे हैं।
कार्यकर्ता सम्मेलन में यह होगा
सरकार बने साढ़े चार साल का वक्त हो गया है। कामयाबी और कमियों की समीक्षा की जाएगी।
सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर पर पहुंचाने में योगदान और ज्यादा से ज्यादा जनसंपर्क करने की प्लानिंग।
हर विधानसभा क्षेत्र से विधायक के कामों को खंगाला जाएगा।
कुमारी सैलजा और CM भूपेश बघेल कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे।
12 विधानसभा सीटों पर फतह हासिल करने बनेगी प्लानिंग। कई नए चेहरों को सौंपी जाएगी जिम्मेदारी।