रायपुर : राजधानी की रायपुर पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से युवती से ठगी करने वाले एक नाइजीरियन ठग को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नाइजीरियन ठग सोशल मीडिया के अनेक प्लेटफार्मो के माध्यम से सैकड़ो महिलाओं को अपने झांसे में लेकर देश भर में लाखों रूपये की ठगी की वारदात को अंजाम दे चूका था। इसी तरह आरोपी ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर सिविल लाइन में रहने वाली एक युवती को अपने झांसे में लेकर लाखों रुपये की ठगी की घटना को अंजाम दिया। रायपुर पुलिस ने आरोपी चुकुमा इमेके को दिल्ली के गार्डन रोड से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 6 मोबाईल फोन, 2 पासपोर्ट, 2 लैपटॉप और 2 एटीएम कार्ड जप्त किया है।
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि तीन महीने पहले एक युवती ने सिविल लाइन थाने में अपने साथ सोशल मीडिया के माध्यम से ठगी होने का मामला दर्ज कराया था। आरोपी ने फर्जी फेसबुक आईडी के माध्यम से युवती से दोस्ती की, फिर अपने आपको यूएस में पायलट होना बताकर झांसे में लेते हुए उसका नंबर ले लिया। कुछ दिन बात होने के बाद आरोपी ने युवती के लिए यूएस से 50 लाख रुपये और महंगा गिफ्ट भेजने की बात कहते हुए अपने एक सहयोगी का नंबर दिया, जिसके बाद आरोपी के सहयोगी ने युवती को गिफ्ट का कस्टम चार्ज का 50 हजार रुपये अपने एकाउंट में ट्रांसफर करने की बात कही, जिस पर प्रार्थी युवती ने उसके बताये हुए खाते में दो किस्तों में 48 हजार 570 रुपये डाल दिए। वही रकम का भुगतान होने के बाद कई दिनों तक आरोपी और उसके सहयोगी का फोन नहीं लगने पर उसने सिविल लाइन थाने पहुंचकर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। पुलिस के मुताबिक आरोपी द्वारा उपयोग किये गए सभी सोशल मीडिया आईडी और फोन नंबर के माध्यम से उसके दिल्ली में होने की सूचना मिली जिसके बाद जाकर आरोपी को दबोचा गया।
आरोपी चुकुमा इमेके मूलतः नाइजीरिया देश का निवासी है, जो दिल्ली के विकासपुरी मार्केट रोड स्थित मकान पर रहता था। पूछताछ में आरोपी ने सोशल मीडिया के माध्यम से देश भर में कई महिलाओं से ठगी की वारदात को अंजाम देने की बात काबुल की है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही रायपुर की एक महिला डॉक्टर के साथ नाइजीरियन ठग ने शादी का झांसा देकर इसी तरह से लाखों रुपये की ठगी की थी, जिसके बाद उसे भी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली से रायपुर लाया गया है। पुलिसिया पूछताछ में और भी ठगी के मामलों का खुलासा हो सकता है।