फर्जी तरीके से दस्तावेजों का दुरूपयोग कर लिया लाखों का लोन, मामला दर्ज

रायपुर: मौदहापारा थाना क्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति द्वारा पेनकार्ड एवं अन्य दस्तावेजों के आधार पर फर्जी तरीके से लाखों का कार लोन लेने का मामला सामने आया है। मामला जयस्तंभ चौक स्थित एसबीआई मुख्यालय का है, जहां किसी अज्ञात आरोपी ने कोंडागांव जिले के फरसगांव में रहने वाले अंकुर समरदार के पेनकार्ड एवं अन्य दस्तावेजों के आधार पर फर्जी तरीके से 6 लाख 36 हजार रुपये का कार लोन ले लिया। वही प्रार्थी अंकुर को इसकी सूचना मिलते ही उसने इसकी शिकायत मौदहापारा थाने में की। पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसकी पतासाजी शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here