दुर्ग : नशे के खिलाफ दुर्ग पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 274 पूड़ियों में नशे का पाउडर, ब्राउन शुगर की पूड़ियों के साथ तीन सौदागर को गिरफ्तार किया है, आरोपी भरे बाज़ार पूड़ियों को बेचने की जुगत में थे, मुखबिर से मिली सूचना के मुताबिक तीन युवक भरे बाज़ार डाउटफुल कंडीशन में थे, सूचना पर दुर्ग सीएसपी वैभव बैंकर ने मुस्तैदी से कार्रवाई की और आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है. मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है.