त्रिची अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से 30 हजार से अधिक मूल्य की विदेशी मुद्रा जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली, 31 मई 2023 : त्रिची अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से 3 लोगों को गिफ्तार किया गया हैं। लोगो के पास से 30 हजार से अधिक मूल्य की विदेशी मुद्रा जब्त किया गया हैं। दरसअल ये 3 लोग संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह की यात्रा पर जा रहे थे। पुलिस को पहले से इन लोगो के बारे मे ख़ुफ़िया जानकारी थी। पुलिस ने जब इन लोगो को रोककर तलाशी ली तो इनके पास से 30 हजार से भी अधिक के विदेशी मुद्रा प्राप्त हुए। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जाँच जारी हैं।

मामले में जब यूनिट के अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि 30 मई को त्रिची अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विदेश यात्रा करने वाले तीन लोगों को पकड़ा था। तीनों यात्री संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह की यात्रा पर जा रहे थे। तीनों के बारे में हमें खुफिया जानकारी मिली थी। हमने जब उनकी तलाशी ली तो तीनों के पास से बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्राएं बरामद हुईं, जिसमें अमेरिकी डॉलर, यूएई दिरहम और सऊदी अरब की रियाल शामिल थी। आरोपियों के पास से कुल 37, 93, 845 रुपए विदेशी मुद्रा जब्त की गई है। अधिकारियों का कहना है कि उनसे पूछताछ की जा रही है। इतने पैसों का क्या काम था, कहां से आया, विदेश क्यों जा रहे थे सहित तमाम सवालों के जवाब तलाश रहे हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here