चाची पर तलवार से हमला करने वाला सनकी भतीजा गिरफ्तार…

बेमेतरा, 31 मई 2023 : बेमेतरा जिले के ग्राम पेंड्रीकला में महिला के ऊपर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कपिल तुरकाने (45 वर्ष) ने आपसी रंजिश में अपनी चाची पर तलवार से जानलेवा हमला किया था। मामला थान खमरिया थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, 29 मई को ग्राम पेंड्रीकला में आपसी रंजिश में भतीजे कपिल तुरकाने ने अपनी चाची भागा बाई (66 वर्ष) पर तलवार से हमला कर दिया। गले पर हमला करने से महिला घायल हो गई, हालांकि समय पर इलाज मिलने से उसकी जान बच गई। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। जिसके बाद परिजनों ने थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और मंगलवार 30 मई को उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
थान खमरिया प्रभारी पुष्पेंद्र भट्ट ने बताया कि चाची-भतीजे में आपसी रंजिश थी। दरअसल आरोपी कपिल की बेटी की शादी जिस परिवार में हुई थी, वो उसे बहुत प्रताड़ित कर रहा था और बार-बार मायके भेज देता था। ऐसे में चाची ने ही अपने भतीजे की बेटी और उसके ससुराल वालों के बीच मध्यस्थता कराई थी, जबकि आरोपी ऐसा नहीं चाहता था। वो नहीं चाहता था कि बेटी ऐसे घर में रहे, जहां उसे प्रताड़ित किया जाता हो। इधर मध्यस्थता के बाद भी आरोपी की बेटी को उसके ससुरालवालों ने प्रताड़ित करना जारी रखा और उसे मायके में छोड़ दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here