कोरियर सर्विस के नाम पर 51 हजार से ज्यादा की ऑनलाइन ठगी…

रायपुर: राजधानी रायपुर के आजाद चौक थाना क्षेत्र में कोरियर सर्विस के नाम पर 51 हजार रुपये से ज्यादा की ऑन लाइन ठगी करने का मामला सामने आया है। मामला समता कॉलोनी का है, जहां रहने वाले नरेश अग्रवाल ने मुंबई से कोरियर सर्विस के द्वारा कुछ सामान मंगाया था। वही समय पर सामान नहीं मिलने के बाद प्रार्थी ने कोरियर सर्विस का नंबर सर्च कर फोन लगाया और सामन नहीं पहुंचने की बात कही, जिसके बाद मकान का पता बदल जाने की बात कहकर प्रार्थी से एक लिंक पर 5 रुपये का भुगतान कराया गया। वही इसके तुरंत बाद ही आरोपी ने 3 बार में प्रार्थी के खाते से 51 हजार रुपये से ज्यादा रकम का आहरण कर लिया। फिलहाल प्रार्थी की शिकायत पर आजाद चौक पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ फ्रॉड का मामला दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here