आम आदमी पार्टी का शपथ ग्रहण, 43 सौ नवनियुक्त पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ…

रायपुर : राजधानी रायपुर के ललित महल में आम आदमी का भव्य शपथ ग्रहण समारोह रखा गया. जहां राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं राज्य सभा सांसद संदीप पाठक ने प्रदेश के 43 सौ नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई. इस दौरान सांसद संदीप पाठक ने कहा कि अगर यहां आम आदमी कि सरकार बनती है तो वर्तमान से ज्यादा दाम पर यहां धान खरीदी की जाएगी.
आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संदीप पाठक ने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों ही पार्टियों को बार-बार मौका मिला, लेकिन इन्होने जनता का खून चूसने के अलावा कुछ नहीं किया. उन्होंने दिल्ली की केजरीवाल सरकार के काम-काज की प्रशंसा करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी को एक मौका मिलने पर वहां के स्कूलों का नक्शा ही बदल गया, यहां के बच्चे अफसर,डॉक्टर, इंजीनियर और आईआईटी जा रहे है, लेकिन भूपेश सरकार जिले की स्कूलों को रंगाई-पुताई कराकर आत्मानंद स्कूल बना रहे है, पर यहां पढाई का ठिकाना नहीं है. ज्यादातर बच्चे फेल हो रहे है.
उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल के ये तक नहीं पता, कि अंग्रेजी स्कूलों में हिंदी मीडियम के शिक्षक पढ़ा रहे है. उन्होंने कहा कि पोस्टर और होर्डिंग लगाने से प्रदेश कि जनता बुद्धू बनाने वाली नहीं है. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि हमारे पास संसाधन कम है इसके बावजूद हम राजनीति में कूद रहे है. उन्होंने कहा कि अपना पांच महीना पूरी लगन से मुझे दे दो मै छत्तीसगढ़ में आप की सरकार बनाकर दूंगा.
इसी कड़ी में सांसद पाठक ने 2 जून को बिलासपुर में महारैली का ऐलान किया है.  जिसमें दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान सिंह शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इस रैली में पार्टी द्वारा प्रदेश के सभी लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही निमंत्रण देकर प्रदेश में बदलाव के लिए प्रेरित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here