6 चीतों की मौत के बाद सरकार का बड़ा फैसला, नवंबर के पहले कूनो से इन जगहों में शिफ्ट किये जाएंगे चीते

भोपाल, 30 मई 2023 : कूनो नेशनल पार्क में 6 चीतों की मौत के बाद अब सरकार ने अहम फैसला लिया हैं। अब जिन्दा बचे चीतों को कूनो से दूसरी जगह शिफ्ट करने की तैयारी तेज हो गई है। बता दे कि चीतों को आगामी नवंबर महीने के पहले मंदसौर के गांधी सागर अभ्यारण में बसाने की कोशिश की जाएगी। इसके अलावा कुछ चीतों को नौरादेही अभ्यारण में छोड़ा जाएगा।

भोपाल में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) की बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और प्राधिकरण के सदस्यों के बीच चीतों की शिफ्टिंग को लेकर चर्चा हुई। केंद्रीय वन मंत्रालय के डीजी और सचिव सी पी गोयल ने कहा कि चीतों की शिफ्टिंग की प्रक्रिया को जल्द शुरू किया जाएगा। इन्हें नवंबर से पहले गांधी सागर अभ्यारण में छोड़ने की तैयारी की जा रही है। इसे लेकर काम तेजी से शुरू हो गया है। उन्होंने कूनो पालपुर में अब तक हुई चीतों की मौत को स्वाभाविक बताया है।

जल्द शुरू होगी चीतों की शिफ्टिंग

पहले चीतों की लगातार हो रही मौत पर विशेषज्ञों ने राजस्थान के मुकुंदरा में भी इन्हें शिफ्ट करने की बात कही थी. हालांकि एनटीसीए की बैठक के बाद केंद्रीय वन मंत्रालय के डीजी ने कहा कि मध्यप्रदेश में चीतों का रखरखाव संतोषजनक है। एमपी में चीतों की मौत पर घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि कूनो पालपुर में चीतों के रखरखाव के लिए तैनात कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाएगी और उन्हें खास ट्रेनिंग दी जाएगी। चीतों की कैपेसिटी 5 साल में सेटल हो जाएगी। अभी कूनो पालपुर में 21 चीता के अलावा बफर जोन मिलाकर 36 चीतों को रखा जा सकता है, लेकिन जल्द ही चीतों की शिफ्टिंग शुरू की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here