रायपुर : विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में सभी राजनितिक पार्टियां सक्रिय हो गई है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने भी विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारने की तैयारियां शुरू कर दी है। इसके लिए समाजवादी पार्टी ने प्रदेश में कार्यकारिणी की घोषणा करनी शुरू कर दी है।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश साहू ने बताया कि जल्द ही पार्टी द्वारा प्रदेशभर में जिला से लेकर बूथ स्तर तक कार्यकारिणी की घोषणा कर दी जाएगी। उनका कहना है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस के घोटालों से प्रदेश कि जनता त्रस्त हो गई है। उन्होंने बताया कि शराब घोटाले से लेकर वादा खिलाफी तक सरकार जनता कि नज़रों में गिर चुकी है और इन्ही मुद्दों को लेकर वे जनता के बीच अपना समन्वय स्थापित करेंगे। वही आने वाले समय में सपा ने शराब घोटाले और शराब बंदी को लेकर राज्य शासन का घेराव करने का दावा किया है।