मछली खाने की ख्वाहिश में डेम के पानी को किया बर्बाद

रिपोर्टर- महेंद्रपाल सिंह

जशपुर: कांकेर के बाद अब जशपुर में भी डेम से पानी की बर्बादी करने का मामला सामने आया है। जशपुर जिले के बगीचा विकासखण्ड में स्थित बादलखोल वन अभ्यारण्य में स्थित गायलूँगा गांव के पास लुम्बालता में जंगली जानवरों को पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लाखों के स्टॉप डेम का निर्माण कराया गया था लेकिन शरारती तत्वों के द्वारा डेम से लाखों लीटर पानी गेट खोलकर बहा दिया गया। इस डेम में लगभग 6 फीट तक पानी था और पानी डेम से ओवरफ्लो हो रहा था। 300 मीटर तक लंबाई मे डेम में पानी लबालब था। अभ्यारण्य में रहने वाले जंगली जानवरों के साथ आसपास के गाँवो के मवेशी भी यहाँ गर्मी के दिनों में पानी पीने आते थे लेकिन अब डेम से पूरा पानी बहा दिया गया है जिससे जंगली जानवरों के पानी की तलाश में गाँवो में घुसने की आशंका बढ़ गई है।ग्रामीणो ने दोषियो पर कार्रवाई की मांग की है वहीं बादलखोल वन अभ्यारण्य का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी अभ्यारण्य कार्यालय में मौजूद नहीं था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here