भारतीय शक्ति चेतना पार्टी ने कोयले के अवैध उत्खनन के संबंध में सौंपा ज्ञापन…

रिपोर्टर- महेश प्रसाद 
एमसीबी : चिरमिरी में कई वर्षो से अवैध कोयला उत्खनन कारोबार हो रहा है पोड़ी के समीप 7 नंबर खदान पहाड़ के बीच में जान में जोख़िम डालकर कोयला उत्खनन का कारोबार किया जा रहा है जानकारी के अनुसार कोयला की खदाने लगभग पच्चीस वर्षो से बंद हो चुका है खदानों के मुहाने में स्टॉपेज किया जा चुका है कोयला माफिया द्वारा इस स्टॉपेज के बगल से तोड़कर कोयला बाहर निकाला जाता है और पहाड़ों को खोदकर कोयला बाहर निकाला जाता है आप को बता दे इस कोयले के खदानों से जहरीली गैस का रिसाव होता है.
कोयला माफिया द्वारा मजदूर वर्ग के लोगो को कोयले के मुहाने में घुसा कर कोयला निकलने का कार्य कराती है जिससे मजदूर का जान जोखिम में डालकर ये कोयला निकलते है और ये माफिया मुनाफा कमाते है आप को बता दे एक पत्रकार ने टैक्टर से लदी अवैध कोयले का वीडियो बना रहा था अचानक कोयला माफियाओं के द्वारा हमला कर दिया गया और मारपीट की गई और धमकी देकर बोले जान से मार दिए जाओगे पत्रकार थाने जाकर चार घंटा मसख्त्त करने के बाद कोयला माफिया के खिलाफ एफआईआर किया गया आज उस जगह में अगर कोई घटना होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा यह सबसे बड़ा सवाल है इन गतिविधियों को देखते हुए भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के अध्यक्ष कमल देव जी एवं महेश प्रसाद ने ज्ञापन सौंपा ताकि भविष्य में अवैध कोयले का उत्खनन नही किया जाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here