कांकेर,30 मई 2023 : हाल ही में फ़ूड इंस्पेक्टर ने अपना फ़ोन निकले के लिए डैम से लाखो लीटर का पानी बर्बाद कर दिया था। इसको लेकर जब मीडिया में बात फैली तो कलेक्टर ने फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास को निलंबित कर दिया और अब इसके रिकवरी के लिए नोटिस जारी किया गया हैं। इंस्पेक्टर ने बिना अनुमति के 4104 घन मीटर पानी निकाला था। विभागीय जल दर के अनुसार ये रिकवरी 53,092 रुपये की होगी। नोटिस में 10 दिन के भीतर राशि जमा करनी होगी। यह नोटिस जल संसाधन उप संभाग कापसी ने जारी किया है।
बता दें कि कोयलीबेड़ा ब्लॉक के फूड ऑफिसर राजेश विश्वास रविवार 21 मई को छुट्टी मनाने खेरकट्टा परलकोट जलाशय पहुंचे थे. मौज मस्ती और सेल्फी के दौरान उनका सैमसंग कंपनी का S सीरीज का लगभग 96 हजार रुपये का फोन जलाशय में गिर गया। फूड इंस्पेक्टर ने तुरंत जल संसाधन के एसडीओ साहब से बात की। सिंचाई विभाग के एसडीओ रामलाल ढिवर ने पानी खाले करने फूड इंस्पेक्टर को मौखिक स्वीकृति दे दी। स्थानीय लोगों की मदद से 30 एचपी के दो पंप मंगाए गए और तीन दिन तक 24 घंटे पंप चलाकर लाखों लीटर पानी जलाशय से बाहर निकाल व्यर्थ बहाया गया।
मीडिया में मामला आने के बाद कलेक्टर ने फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास को निलंबित कर दिया। निलंबन के दौरान फूड इंस्पेक्टर को कांकेर जिला कार्यालय अटैच किया गया। बता दें कि फ़ूड इंस्पेक्टर ने मोबाइल ढूंढने के लिए अपने पद का दुरुपयोग करते हुए बिना किसी अनुमति के भीषण गर्मी में बांध से पानी बहाया है. जो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम के खिलाफ है।