पीठाधीश्वर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का हिन्दू राष्ट्र कि मांग को लेकर बड़ा बयान, कहा-

रायपुर, 30 मई 2023 : पीठाधीश्वर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद अपने तीन दिवसीय प्रवास पर राजधानी रायपुर आये हुए है। इस दौरान उन्होंने बोरियाकला स्थित शंकराचार्य आश्रम में प्रेसवार्ता कर पत्रकारों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने हिन्दू राष्ट्र मामले पर कहा कि हिन्दू राष्ट्र कि मांग करने वाले लोगों को जनता के सामने एक प्रारूप रखना चाहिए। ऐसा प्रारूप किसी ने नहीं रखा, प्रारूप सामने आने पर इसके गुण और दोष पर विचार किया जा सकता है। केवल नाम सुनने से ही अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। उन्होंने शराब बंदी के मुद्दे पर चर्चा करते हुए कहा कि अगर जनता चाहती है, तो सरकार को इसमें मदद करनी चाहिए।
जितने भी अपराध हो रहे है, उसमे बहुत बड़ा हाथ शराब का है। अगर अपराध पर रोक लगानी है, तो प्रदेश में सबसे पहले शराब बंदी कि जाए। स्वामी जी ने देश में राम के नाम हो रही राजनीती पर भी खुलकर सामने आये, उन्होंने कहा कि जो राजा अपनी दुखी जनता के दुखों को दूर करने का प्रयास करता है, वही असली रताजा है। साधन का मतलब ये नहीं कि भगवान् राम का मंदिर बना दो और जो मंदिर कि चढ़ोत्तरी आएगी, वो साधन होगा। कुछ लोग अपनी राज सत्ता हासिल करने के लिए राम को साधन बना रहे है। उन्होंने नए संसद भवन के सेंगोल को लेकर कहा कि जो पुरानी संसद थी, उसमे लोकसभा अध्यक्ष की सीट के पीछे जहां धर्म वही विजय लिखा हुआ था। इन शब्दों के पीछे के अर्थ की उपेक्षा की जा रही है।
राजनेता केवल प्रतिक सामने रखकर ऊपर – ऊपर ही काम कर रहे है। जंतर मंतर में चल रहे पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर स्वामी जी ने कहा कि ये कैसा लोकतंत्र है, देश कि बेटियां वहां आंदोलन पर बैठी है और आरोपी संसद भवन में खड़ा होकर तमाशा दिखा रहा है, हमें दोनों दृश्य दिखाई दे रहे है, जिसे हम स्वीकार नहीं करते।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here