रायपुर: पुरानी बस्ती पुलिस ने चाकू दिखाकर लोगों को आतंकित करने वाले हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी सुनील नायक ऊर्फ गोलू के खिलाफ पहले भी पुरानी बस्ती थाने में कई मामले दर्ज है। पुलिस के मुताबिक आरोपी सुनील लाखे नगर स्थित बंधवापारा के पास धारदार चाकू लेकर लोगों को डरा – धमका रहा है, जिसकी सूचना मिलते ही पुरानी बस्ती थाना कि टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक धारदार चाकू बरामद किया गया है। पुलिस आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।