तीर्थ यात्रा के लिए ले जा बस पुल से गिरी, ड्राइवर समेत 10 की मौत और 59 यात्री घायल

जम्मू कश्मीर,30 मई 2023 : जम्मू कश्मीर से श्रीनगर वाले हाइवे पर झज्जर कोटली के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक बस पुल से नीच गिर गई। बताया जा रहा की ये बस तीर्थ यात्रा के लिए जा रही थी। इस हादसे में अब तक 10 लोगो मौत जबकि 59 यात्री घायल हैं। घायलों का इलाज जम्मू के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है। जानकारी के अनुसार हादसे में 6 लोगो की मौत मौके पर हो गई जबकि 4 मौत इलाज के दौरान हो गई। बताया रहा कि मरने वालों में बस चालक भी शामिल है और घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

jammu jhajjar kotli accident news: Bus fell from bridge on Jammu Srinagar highway

जानकारी के अनुसार बस संख्या UP81CT-3537 अमृतसर से वैष्णो देवी (कटड़) जा रही थी। बस में करीब 60 यात्री सवार थे। सभी बिहार की राजधानी पटना के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जैसे ही बस नेशनल हाइवे-44 पर झज्जर कोटली पहुंची, बस अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई। हादसे में 10 लोगों के मरने की खबर है। वहीं, 41 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा जम्मू जिले से करीब 15 किलोमीटर दूर झज्जर कोटली के पास हुआ है।

jammu jhajjar kotli accident news: Bus fell from bridge on Jammu Srinagar highway

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

सीआरपीएफ अधिकारी अशोक चौधरी ने बताया कि जैसे ही हमें सुबह दुर्घटना की जानकारी मिली। तुरंत हमारी टीम ने यहां पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। शवों को निकाला गया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। पुलिस की टीम भी हमारे साथ रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी है। सीआरपीएफ, पुलिस और अन्य टीमें भी यहां हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि बस में बिहार के लोग थे जो कटरा जा रहे थे। वे शायद कटरा का रास्ता भूल गए और यहां पहुंच गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here